मैनपुरी, जुलाई 26 -- लोक निर्माण विभाग द्वारा जीटी रोड से रेलवे स्टेशन तक सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। लगभग 55 लाख रुपये की लागत से 614 मीटर सड़क का शिलान्यास विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने चेयरमैन नेहा तिवारी, प्रतिनिधि आशीष तिवारी व विभागीय अधिकारियों के साथ किया। विधायक ने केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार का एक ही उद्देश्य है, विकास और सिर्फ विकास। विधायक ने कहा कि 2017 से पूर्व की सरकारों में विकास के नाम पर जनता को ठगा गया। भाजपा ने सत्ता में ही आते माहौल बदल दिया। कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग अपने गंतव्य की ओर जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के दाखिल-खारिज नहीं हो पाते थे, अब 45 दिन के अंदर होंगे। वाद की स्थिति में 90 दिन के अंदर वाद निपटाकर दाखिल-खारिज अनिवार्य किया गया है। चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष ...