देहरादून, अगस्त 4 -- भारतीय जनता पार्टी ने ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए पार्टी ने पर्यवेक्षकों से रिपोर्ट मांगी है। उसके बाद एक दो दिन में ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सोमवार को बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत में पार्टी ने दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण पर स्थिति साफ होने के बाद प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। जबकि ब्लॉक प्रमुख पद के लिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों के लिए पार्टी की ओर से जो पर्यवेक्षक तैनात किए गए थे उनसे ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों के संदर्भ में रिपोर्ट देने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि एक दो दिन में सभी जिलों से रिपोर्ट मिल जाएगी...