मेरठ, सितम्बर 25 -- मेरठ। जीएसटी में सुधार को लेकर भाजपा ने 'नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म अभियान का शुभारंभ किया। राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी, एमएलसी अश्विनी त्यागी, धर्मेन्द्र भारद्वाज, मेयर हरिकांत अहलूवालिया समेत भाजपा नेताओं ने सूरजकुंड, गंगानगर व सुभाषनगर के मुख्य बाजारों में जाकर दुकानदारों को जागरुक किया। अभियान के तहत दुकानदारों व व्यापारियों को जीएसटी दरों में राहत के लिए धन्यवाद पत्र वितरित किए गए और उन्हें नए सुधारों की जानकारी दी गई। डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने इस जन जागरुकता को मोदी सरकार की व्यवसाय हितैषी नीति का प्रमाण बताया। महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने कहा कि यह अभियान पूरे महानगर में चलेगा और जनता तक जीएसटी सुधारों की जानकारी पहुंचाई जाएगी। एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज ने व्यापारियों से संवाद कर सरकार की जन-हित...