चाईबासा, जून 9 -- चाईबासा। भगवान बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चाईबासा स्थित बिरसा चौक में श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का आयोजन उनके त्याग, संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए किया गया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई,जिला अध्यक्ष संजय पांडे युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चन्द्रमोहन तियु, नगर अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा,हेमंती विश्वकर्मा, मृदुल रानी निषाद, राकेश पोद्दार, द्वारिका शर्मा, मणिकांत पोद्दार, दिलीप साहू, बंसी यादव, रामेश्वर विश्वकर्मा, पप्पू राय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।कार्यकर्ताओं ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचा...