लखनऊ, अगस्त 15 -- भाजपा ने शहर में तिरंगा यात्रा निकालकर रक्षामंत्री का आभार जताया - मेट्रो विस्तार स्टेशन क्षेत्रों से तिरंगा यात्रा निकालकर जताया रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का आभार लखनऊ प्रमुख संवाददाता स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा लखनऊ महानगर ने चारबाग मोहन होटल चौराहे से बसंतकुंज तक विशाल तिरंगा बाइक एवं आभार यात्रा निकाली। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधायक डॉक्टर नीरज बोरा, एमएलसी रामचंद्र प्रधान भी शामिल हुए। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के अथक प्रयासों से लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के फेज-1 बी को स्वीकृति मिलने पर उनका धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए यह बाइक तिरंगा यात्रा निकली। यह यात्रा निर्धारित 12 मेट्रो स्टेशनों के क्षेत्र से होती हुई बसंतकुंज पहुंची जहां कार्यक्रम के ...