जौनपुर, सितम्बर 29 -- मड़ियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। कांग्रेसियों ने शनिवार को मड़ियाहूं स्थित गौशाला परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थल पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इसके बाद नगर में वोट चोर गद्दी छोड़ लिखे बैनर और तख्तियों के साथ पदयात्रा निकाली, जिसमें जमकर नारेबाजी की गई। इसी क्रम में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इंकलाब जिंदाबाद और भगत सिंह अमर रहें का नारा लगाते हुए लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग ने मिलकर वोट चोरी कर लोकतंत्र को कलंकित किया है। भगत सिंह जैसे बलिदानियों से प्रेरणा लेकर लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़नी होगी। इस मौके पर डॉ.आरसी पांडेय, जिला उपाध्यक्ष विनय क...