सहारनपुर, नवम्बर 21 -- भाजपा ने संगठनात्मक मजबूती और डेटा प्रबंधन को और अधिक पारदर्शी एवं सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट को डिजिटल स्वरूप में सरल ऐप पर उपलब्ध कराया है। पहले पुराने रिकॉर्ड तक पहुंचने में काफी समय और मेहनत लगती थी, लेकिन अब यह पूरा डेटा मोबाइल फोन पर कुछ ही क्लिक में प्राप्त किया जा सकता है। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय इकाइयों को पुराने मतदाता आंकड़ों का विश्लेषण करने में बड़ी सुविधा मिलेगी। सरल ऐप पर उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों की 2003 की मतदाता सूचियां एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई हैं। उपयोगकर्ता अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी विधानसभा को चुन सकते हैं। ऐप में विधानसभा नंबर डालते ही संबंधित विधानसभा के सभी भाग (पार्ट) नंबरों की सूची खुल जाती है, जिससे किसी भी भ...