बदायूं, नवम्बर 17 -- बिसौली, संवाददाता। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश कुमार प्रजापति ने कहा, समाजवादी पार्टी ने जो सम्मान प्रजापति समाज को दिया, वह सम्मान आज तक किसी भी राजनैतिक दल ने नहीं दिया। बिहार की जीत, उत्तर प्रदेश की जीत की बराबरी नहीं कर सकती। बिहार में विधानसभा चुनाव में एसआईआर के अंतर्गत भाजपा ने वोटरों को लुभाने के लिए धन का उपयोग किया। चुनाव के दौरान अमित शाह जैसे दिग्गज नेताओं की रैली में कुर्सियां खाली रहीं। इसके विपरीत कांग्रेस के शीर्ष स्तरीय नेता राहुल गांधी की रैलियों में भारी जन समूह देखने को मिला। किसी ने यह कल्पना नहीं की कि बिहार में परिणाम चौंकाने वाले होंगे। कहा, भाजपा के शासन काल में किसान, मजदूर व बेरोजगार युवाओं को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। किसान डीएपी व यूरिया के लिये परेशान हैं। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर...