संभल, अगस्त 15 -- भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में गुरुवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर संगोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी ने कहा कि 75 वर्षों तक विभाजन के दर्द को दबाया गया, लेकिन आज का युवा चुप नहीं बैठेगा। विभाजन केवल जमीन का नहीं, बल्कि जीवन, मंदिर, परिवार, संस्कृति और सभ्यता का बंटवारा था। उन्होंने कहा कि लाहौर से ढाका तक हिंदू और सिख बस्तियों को मिटा दिया गया, महिलाओं के साथ अत्याचार हुए, लेकिन अब भारत की एकता पर कोई समझौता नहीं होगा। जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि "सर तन से जुदा" जैसे आंदोलन, अलग कानून और विशेषाधिकार की मांगें आज भी विभाजनकार...