रांची, जनवरी 23 -- खूंटी, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय खूंटी में शुक्रवार को नगर पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आनंद कुमार ने की। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि खूंटी जिला भाजपा के प्रभारी सत्यनारायण सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में बैठक में शामिल हुए। इसके अलावा तोरपा विधायक एवं तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक में आगामी नगर पंचायत चुनाव को लेकर संगठनात्मक मजबूती, उम्मीदवार चयन और चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि प्रदीप वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर, एक मत के साथ...