सिमडेगा, सितम्बर 24 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत भाजपा द्वारा ठेठईटांगर के मोरमडेगा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने किया। मौके पर विमला प्रधान ने कहा कि पीएम मोदी का जन्म दिवस पर भाजपा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें अनेक सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं। भाजपा द्वारा समय-समय पर अनेक सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। शिविर में ग्रामीणों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाई उपलब्ध कराई गई। जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर में 170 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और आवयश्कता अनुसार दवा उपलब्ध कराई गई। मौके पर स्वास्थ्य शिविर के जिला संयोजक अन...