रामगढ़, फरवरी 24 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाजपा को प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को रेलीगढ़ा परियोजना के पीओ को 7 सूत्री मांग पत्र सौंपा है। जिसमें रेलीगढ़ा रोड सेल में 300 नया दंगल जोड़ने, 25 नया मुंशी को शामिल करने, मजदूरों के नाम पर पावर प्लांट के कोयला उठाव में लगे हाइवा से अवैध वसूली पर रोक लगाने, रेलीगढ़ा रोड सेल 30-35 वर्ष पहले बने दंगल का सत्यापन अनुमंडल पदाधिकारी के देख रेख में करने, दल विशेष का वर्चस्व समाप्त कर भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों की भागीदारी सुनिश्चित करने, रेलीगढ़ा कोलियरी में लिए गए जमीन के बदले नौकरी और मुआवजा देने और कमांड एरिया के ग्रामीणों को बिजली, पानी आदि बुनियादी सुविधा उपल्ब्ध कराने की मांग शामिल है। पीओ को मांग पत्र सौपने वालों में पुरुषोत्म पांडेय, करुण कुमार सिंह, गुंजन साव, बृजकिशोर पाठक, गिरजा सिंह, सांवरम...