चाईबासा, सितम्बर 9 -- चाईबासा। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद रुद्र प्रताप षाड़ंगी की पुण्यतिथि के अवसर पर चाईबासा जिला कार्यालय, बासा टोंटो परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी चाईबासा नगर अध्यक्ष ने की। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या सम्मानित लोग उपस्थित होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रुद्र प्रताप षाड़ंगी जी का जीवन हमेशा समाज और संगठन के प्रति समर्पित रहा। वे जनसेवा की मिसाल थे और उनकी संघर्षशील व राष्ट्रनिष्ठ राजनीति आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि षाड़ंगी जी के आदर्शों और विचारों को आगे बढ़ाते हुए संगठन को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे। मौके पर प्रताप कटियार महतो, ह...