लखनऊ, मई 5 -- - विपक्षी नेता देश के भीतर ही अपनी टिप्पणियों से सेना पर निशाना साध रहे लखनऊ, विशेष संवाददाता भाजपा ने देश के प्रमुख युद्धक विमान राफेल का उपहास उड़ाने के लिए सोमवार को कांग्रेस की कड़ी आलोचना की है। साथ ही कांग्रेस एवं उसके सहयोगी दल पर भारतीय सशस्त्र बलों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सभी कांग्रेसी नेताओं के गले में नींबू-मिर्च की माला लटका देनी चाहिए तो भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इसे सेना का मनोबल गिराने वाला बताया है। सभी कांग्रेस नेताओं के गले में नींबू-हरी मिर्च की माला पहना देनी चाहिए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस को घेरते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस आलाकमान की हिदायत के बाद भी कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के बचाव में...