रांची, जून 24 -- कर्रा, प्रतिनिधि। भाजपा पार्टी के कर्रा व गोविन्दपुर मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रखंड अध्यक्ष कलिन्दर राम की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखंड कार्यालय समक्ष झारखंड सरकार की विफलता के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और दलाली के विरोध में सरकार, बीडीओ, सीओ, सीआई, कर्मचारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर प्रतिनिधि मण्डल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मौके पर कैलाश राम महतो, कलिन्दर राम, बालकिसून महतो, बिनय गुप्ता, सुधीर सिंह, प्रीति सिंह, धोबी सोरेन, सिमा देवी, सोनी देवी, शंकर दास, जगदिश महतो सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...