नई दिल्ली, जुलाई 1 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन पर विपक्षी महागठबंधन की आसन्न हार को भांपकर सांप्रदायिक आधार पर समाज के ध्रुवीकरण का प्रयास करने का आरोप लगाया है। वक्फ कानून पर टिप्पणी को लेकर विवाद में आए तेजस्वी यादव पर भाजपा लगातार हमलावर है। पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया है कि विपक्षी गठबंधन केवल एक विशेष समुदाय का सशक्तीकरण कर सत्ता हासिल करना चाहता है। उन्होंने कहा कि जो लोग बाबा साहेब के संविधान और संसद द्वारा पारित कानून को कूड़ेदान में डालने की बात कर रहे हैं, बिहार की जनता उनकी सांप्रदायिक राजनीति को कूड़ेदान में डाल देगी। भाटिया ने राजद नेता की संविधान एवं न्यायिक प्रक्रिया की समझ पर भी प्रश्न खड़ा किया। यादव ने रविवार को दावा किया था कि...