साहिबगंज, सितम्बर 19 -- साहिबगंज। भाजपा नगर कमेटी की ओर से बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्म दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगर अध्यक्ष संजय पटेल के नेतृत्व में सुबह से विभन्नि प्रकार के कार्यक्रम कर प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की गई। कार्यक्रम के क्रम में सबसे पहले नगर परिषद के 125 सफाई कर्मियों को भाजपा ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और उन्हें मिठाई भी खिलाई। इसके बाद स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्थानीय गांधी चौक से लेकर चौक बाजार दुर्गा स्थान तक सड़क की सफाई करते कचरा उठाव किया गया और आमलोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा मौजूद थे। इसके बाद दोपहर 12 बजे नेत्रहीन व् दव्यिांग स्पे...