घाटशिला, नवम्बर 5 -- घाटशिला, संवाददाता। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मंगलवार को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के गालूडीह एवं धालभूमगढ़ में आयोजित पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का नया अवसर मिला है। उज्ज्वला योजना, जनधन खाते, पीएम आवास योजना, मातृ वंदना योजना जैसी योजनाओं से करोड़ों महिलाओं का जीवन बदला है। देश की माताओं-बहनों का आशीर्वाद निरंतर मिलता रहा है, क्योंकि उन्होंने महिलाओं के सम्मान और सशक्तीकरण के लिए ईमानदारी से काम किया है। वर्तमान सरकार महिलाओं का हक मार रही : नव...