मेरठ, दिसम्बर 7 -- एसआईआर को लेकर शनिवार को भाजपा ने महानगर में विशेष अभियान चलाया। महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी खुद कंकरखेड़ा क्षेत्र के बूथों पर बैठे। इसी तरह कैंट विधायक अमित अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज और पूर्व प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा अपने-अपने क्षेत्रों के बूथों पर रहे। भाजपा के महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी विद्यावती जूनियर हाईस्कूल कंकरखेड़ा स्थित अपने गृह बूथ संख्या 112 पर पहुंचे, जहां उन्होंने बीएलओ कुंवर पाल के साथ बैठकर मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण से जुड़े कार्यों की स्थिति जानी। उन्होंने गणना पत्र को भरने, वितरित करने व फीड करने से संबंधित जानकारी का गहनता से अवलोकन किया और आवश्यक सुझाव दिए। इसके पश्चात वे पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ अशोका स्कूल, अम्बेडकर रोड कंकरखेड़ा पहुंचे, जहां बू...