लोहरदगा, अप्रैल 21 -- लोहरदगा, संवाददाता।भारतीय जनता पार्टी, लोहरदगा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्वच्छता अभियान के तहत रियाडा स्थित मनोकामना सिद्धि दुर्गा मंदिर प्रांगण की सफाई की। सार्वजनिक स्थलों की सफाई के अलावा आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर एक जिम्मेदार समाज निर्माण की पहल की गई। भाजपा नगर अध्यक्ष सचिन कुमार साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ स्वच्छ भारत मिशन आज एक जन आंदोलन बन चुका है। भाजपा कार्यकर्ता इसे निष्ठा के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। नीरज कुमार उर्फ बिट्टू ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह हर नागरिक का एक कर्तव्य है।यह सफाई अभियान विशेष रूप से जारी रहेगा। नगर संयोजक सत्यम कुमार ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से भाजपा नया संदेश देने का प्रयास किया है कि जब समाज क...