भागलपुर, जून 26 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी भागलपुर इकाई ने बुधवार को आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ को काला दिवस के रूप में मनाया। शहर के एक होटल में आयोजित संगोष्ठी में आपातकाल की चर्चा की गई तो 45 लोकतंत्र रक्षकों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि आपातकाल भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला अध्याय था, जब संविधान और मौलिक अधिकारों को कुचलने का प्रयास हुआ। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा थोपे आपातकाल ने प्रेस की स्वतंत्रता को भी बाधित किया। एमएलसी डॉ. एनके यादव ने कहा कि इमरजेंसी के जिस मीसा कानून के तहत लालू यादव को जेल में डाला गया और उसकी याद में लालू ने बेटी का नामकरण किया, वही आज कांग्रेस की गोद में हैं। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साह ने कहा कि उस दौरान जेलों में ...