रांची, जुलाई 7 -- खूंटी, संवाददाता। जिला भाजपा कार्यालय में रविवार को संगठन के प्रणेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जयंती जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता की अध्यक्षता में मनाया गया। मौके पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश सिंह जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी जब देश आजाद हुआ तो अंतरिम सरकार में उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री के रूप में शामिल हुए। नेहरू और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लियाकत अली के बीच हुए समझौते के पश्चात 6 अप्रैल 1950 को उन्होंने मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया। उस समय देश में पूंजीवाद और सामंतवाद दो ही विचार धारा चलता था। उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी जी को लगा देश में राष्ट्रवाद क...