मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- भाजपा ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। वह बूथ लेबल एजेंट, शक्ति केंद्र प्रभारियों के साथ मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं। महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला ने नगर विधानसभा क्षेत्र में संपर्क किया। उन्होंने मतदाताओं को बताया कि किस तरह बीएलओ से मिला गणना प्रपत्र भरना है। महानगर अध्यक्ष पार्टी की ओर से बनाए बूथ लेबल एजेंट द्वितीय की मानीटरिंग करने भी पहुंचे। शक्ति केंद्र प्रभारियों को भी जानकारी दी कि इस अभियान में अपनी भूमिका कैसे निभानी है। जो भी मतदाता हैं वह गणना प्रपत्र में सावधानी से सारी जानकारी भरें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...