रांची, अप्रैल 28 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने राज्य के मंत्री हफीजुल हसन की डॉक्टरेट उपाधि पर सवाल उठाए हैं। साह ने आरोप लगाया कि मंत्री हफीजुल हसन को मिली डॉक्टरेट की डिग्री जिस विश्वविद्यालय से मिली है, वह भारत वर्चुअल ओपन एजुकेशनल यूनिवर्सिटी है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह एक ऐसी संस्था है, जिसे न तो विश्वविद्यालय शब्द का प्रयोग करने का अधिकार है और न ही किसी प्रकार की शैक्षणिक उपाधि प्रदान करने की मान्यता प्राप्त है। शाह ने दावा किया है कि इस यूनिवर्सिटी को न तो यूजीसी, न तो भारत सरकार और ना ही झारखंड सरकार ने कोई मान्यता दी है। अजय साह ने यह भी आरोप लगाया है कि हफीजुल हसन ने एक फर्जी विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि हासिल कर ली, जो शुद्ध रूप से एक कागजी संस्था है। ...