जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- भाजपा जमशेदपुर महानगर की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को साकची स्थित जिला कार्यालय में महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्देशित आगामी कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन और महानगर क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों पर रणनीति बनाना था।बैठक में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रस्तावित कार्यक्रमों, मंडलों में कार्यशालाओं के आयोजन और संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई। साथ ही थाना क्षेत्रों में अवैध कारोबार, हेलमेट जांच के नाम पर अवैध वसूली और राशनिंग विभाग में फैले भ्रष्टाचार व डीलरों की मनमानी जैसे जनसमस्याओं पर पार्टी द्वारा आंदोलन चलाने की रूपरेखा तय की गई।बैठक में पूर्व सांसद आभा महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, मिथलेश सिंह यादव, जटा...