बोकारो, अगस्त 15 -- कसमार। भाजपा की ओर से गुरुवार को कसमार प्रखंड में भूतपूर्व सैनिक एवं सेना में कार्यरत जवान एवं उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मानित किया। इस दौरान वरीय भाजपा नेता सह पूर्व जिला बीस सूत्री कमिटी के उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक एवं भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र महतो समेत अन्य नेता मुख्य रूप से मौजूद थे। इस दौरान कसमार स्कूल चौक स्थित काशीश्वर वाटिका में स्थापित स्वतंत्रता सेनानी स्व काशीश्वर प्रसाद चौबे एवं शिक्षाविद स्व भगवती शरण चौबे की प्रतिमा की साफ सफाई के बाद माल्यार्पण कर उन्हें भाजपाइयों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद भूतपूर्व सैनिक धधकिया निवासी मंगरु करमाली को भी अंगवस्त्र देकर भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक ने सम्मानित किया। इसके बाद कसमार एवं गर्री पंचायत में कैलाश चंद्र महतो, अरुण क...