सीतापुर, अप्रैल 7 -- सीतापुर, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी का 45वां स्थापना दिवस जिला कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर दीप प्रज्ज्वलन किया। जिला अध्यक्ष ने पार्टी का ध्वज फहराया। जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि छह अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के बाद जब-जब पार्टी को राष्ट्र व प्रदेश की सेवा करने का अवसर मिला है तब भाजपा के नेतृत्व ने भारत को विकसित करने और मजबूत बनाने का कार्य किया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में देश की बड़ी नदियों को जोड़ने का कार्य किया गया। कश्मीर से धारा 370 और 35-ए हटाने का श्रेय भाजपा और हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, पूर...