मऊ, अगस्त 19 -- मऊ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहीद परिवार को सम्मानित किए जाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले बकवल निवासी शहीद उप निरीक्षक पारसनाथ सिंह के घर सोमवार को पहुंचकर शहीद की पत्नी चानमुनि देवी को जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक सिंह ने सम्मानित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा शहीद पारसनाथ सिंह के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। वह शुरू से ही प्रखर और राष्ट्रवाद सोच के अग्रणी थे। एक फरवरी 1994 को श्रीनगर में आतंकवादियों के दांत खट्टे करते हुए कई आतंकियों को सीने में गोली मारकर अपना सर्वोच्च बलिदान देते हुए देश के लिए शहीद हो गए थे। अशोक सिंह ने कहा शहीद पारसनाथ सिंह की स्मृतियों को पूरा देश याद करता है और नमन करता है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी...