घाटशिला, जून 24 -- मुसाबनी। भाजपा प्रखंड कमेटी के तत्वाधान में मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए। इस धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संसद ने कहा कि जिला की कानून व्यवस्था चरमरा गई है, सरकारी योजनाओं को लेकर सरकार विफल है। वृद्धा, विधवा सहित सभी पेंशन बंद है। मईया सम्मान योजना विफल है। भ्रष्टाचार चरम पर है। इस धरना प्रदर्शन से पूर्व मुसाबनी केला बागान से जुलूस की शक्ल में सभी प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां संसद द्वारा उपायुक्त के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सोपा गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...