सीवान, मई 6 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि । भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने पश्चिमी जिला में पड़ने वाले सभी मंडलों में मंडल प्रभारी नियुक्त किया। जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने सभी मंडल प्रभारियो बधाई दी और कहा कि मंडल प्रभारी अपने-अपने मंडलों में बैठक सुनिश्चित कर पार्टी द्वारा आगामी कार्यक्रम सफलतापूर्वक हो सके एवं केंद्र की चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ चौमुखी विकास की चर्चा मंडल के साथ गांव - गांव में करनी है। जारी सूची के अनुसार, सीवान नगर के लिए प्रदीप कुमार रोज, सीवान सदर पूर्वी पंकज किशोर सिंह, सीवान सदर पश्चिम पूनम गिरी (लकड़ी देव मन्दिर), लकड़ी दरगाह मुकेश कुमार बंटी, जीरादेई उतरी राजीव कुमार सिंह बिट्टू सिंह, जीरादेई दक्षिणी अजय तिवारी उर्फ मंटू तिवारी, मैरवा नगर देवेंद्र गुप्ता, मैरवा सदर बेबी देवी, नौतन धर्मेंद्...