जमुई, सितम्बर 12 -- चकाई । निज संवाददाता पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने को लेकर गुरुवार को चकाई के तीनों मंदलों के अध्यक्ष द्वारा संयुक्त कार्य शाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एवं संचालन कृष्ण कुमार गुप्ता ने की। मौके पर जिला उपाध्यक्ष चकाई सह चकाई विधान सभा के संयोजक रंजीत सिंह ने कहा कि आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इसे सेवा सप्ताह के रूप में हर बूथ पर, हर शक्ति केंद्र पर मनाया जायेगा। वहीं मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा कि इस मौके पर पुरे प्रखंड में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यों को घर घर पम्पलेट और स्टिकर के माध्यम से पहुंचाया जायेगा। वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतु प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाये...