भागलपुर, जून 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। टाउन हॉल में रविवार को भाजपा ने संत शिरोमणि कबीर दास जयंती सह पान (तांती) सम्मान समारोह का आयोजन किया। भोला प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में पान (तांती) समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। साथ ही समाज के लोगों को पार्टी की ओर से आरक्षण (एससी) दिलाने का भरोसा दिलाया गया। समारोह में बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन मौजूद रहे। खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ही पान समाज को आरक्षण देगी। उन्होंने संत कबीर दास के जीवन, विचारों और समाज के प्रति उनके योगदान को सदा याद रखने की आवश्यकता पर बल दिया। पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसा...