पलामू, मई 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू भाजपा ने जिले में वैध या अवैध रूप से निवास कर रहे पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल भारत से बाहर निकालने की मांग को लेकर मेदिनीनगर कचहरी में सोमवार को पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च कचहरी परिसर होते हुए समाहरणालय तक पहुंची। मार्च में शामिल भाजपा के नेता और कार्यकर्ता अपने हाथों में पाकिस्तानी विरोध तख्ती लिए हुए थे। हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान आतंकवादियों को संरक्षण देना बंद करो आदि नारेबाजी भाजपाई कर रहे थे। भाजपाईयों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को मांग पत्र भी सौंपा। मांग पत्र में कहा गया है कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में घटित आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या ने संपूर्ण राष्ट्र को स्तब्ध कर दिया है। इस दु:खद घटना के बाद केंद्र सरकार ने एक अत...