जमशेदपुर, जनवरी 30 -- भाजपा जमशेदपुर महानगर ने मानगो क्षेत्र की जर्जर नागरिक सुविधाओं और नगर निगम की लापरवाही के खिलाफ बुधवार को मानगो निगम कार्यालय में उपनगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और अविलंब समाधान की मांग की। वहीं, समस्याओं का समाधान नहीं होने पर जनआंदोलन की चेतावनी भी दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भाजपा ने पहले सुविधा दो, फिर टैक्स वसूलो का नारा दिया। ज्ञापन में बताया गया कि मानगो में महीनों से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। गलियों, सड़कों और नालियों में कचरे का अंबार लगा है। संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, लेकिन निगम के अधिकारी बेखबर हैं। पार्टी ने कचरा निष्पादन की स्थायी व्यवस्था करने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि मानगो की चार लाख से अधिक आबादी के पानी की किल्लत झेल रही है। जलापूर्ति अनियमित है और अ...