पटना, अक्टूबर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जारी हुई पहली कैंडिडेट लिस्ट में 11 विधायकों का टिकट काट दिया गया है। रीगा, सीतामढ़ी, मुंगेर, पटना साहिब समेत अन्य 11 सीटों पर मौजूदा विधायकों की जगह भाजपा ने नए चेहरों पर भरोसा जताया है। इनमें नीतीश सरकार में मंत्री मोतीलाल प्रसाद, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के अलावा मिथिलेश कुमार, रामप्रीत पासवान, रामसूरत राय, निक्की हेंब्रम, अरुण कुमार सिन्हा का नाम शामिल है। एनडीए के तहत 243 में से 101 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही भाजपा के 30 सीटों पर अभी कैंडिडेट घोषित होना बाकी हैं। नीतीश सरकार में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद का टिकट भाजपा ने काट दिया है। सीतामढ़ी जिले की रीगा विधानसभा सीट से उनकी जगह ब...