अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियों को गति दे दी है। इसी क्रम में पार्टी ने जिला संयोजक की जिम्मेदारी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गौरव शर्मा को सौंपी है। इसके अतिरिक्त सह-संयोजकों के रूप में दो नेताओं की नियुक्ति की गई है। जिला मंत्री अवध सिंह बघेल को सह-संयोजक बनाया गया है। वर्तमान में वह जिला मंत्री पद पर कार्यरत हैं। दूसरे सह-संयोजक के रूप में हरवेन्द्र गुप्ता सुशील को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे वर्तमान में भाजपा में सह-कोषाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। जिलाध्यक्ष चौ. कृष्णपाल सिंह लाला ने बताया कि भाजपा जल्द ही चुनावी कार्यकर्ताओं के लिए कार्यशालाएं आयोजित करेगी और अगले दो दिनों के भीतर महत्वपूर्ण बैठक होने की संभावना है। संगठनात्मक मजबूती और जमीनी रणनीति को...