जमशेदपुर, अगस्त 31 -- भाजपा के गोविंदपुर मंडल की ओर से यशोदा नगर बस्ती में रविवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य सीमेंट कंपनी द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत विकास कार्य नहीं किए जाने के विरोध में जनता की राय लेना था। बैठक में बस्तीवासियों ने अपनी समस्याओं को सामने रखा। लोगों ने बताया कि कंपनी के द्वारा न तो मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव किया जा रहा, न ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और लैंगिक समानता जैसे बुनियादी क्षेत्रों में भी कंपनी की ओर से कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। कंपनी के द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण और विषैले पानी का शिकार होकर लोग बीमार हो रहे हैं।जनता ने जलजमाव, मच्छरों के प्रकोप तथा अन्य बुनियादी समस्याओं को लेकर भी चिंता जताई। मंडल उपाध्यक्ष अर्जुन ने बस्ती की ...