पटना, मई 3 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है। जब 15 साल पुरानी गाड़ी को चलाने की अनुमति नहीं है तो 20 साल खटारा सरकार को चलाने की अनुमति कैसे दी जा सकती है। इस सरकार में थाने से लेकर ब्लॉक तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है। अब इस सरकार को बदलकर गरीब, दलित और अतिपिछड़ों की सरकार बनाने का समय आ गया है। इस साल होने वाले विस चुनाव में हम अतिपिछड़ा समाज को पर्याप्त संख्या में टिकट देंगे। आप एक कदम चलिए, हम चार कदम चलेंगे। आप चार कदम तो हम 16 कदम चलेंगे। शनिवार को मिलर हाईस्कूल में राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित अतिपिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ रैली में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो अतिपिछड़ों को मान-सम्मान दे, वैसी सरकार बनाएं। लालू राज के पहले अतिपिछड़ा समाज को शादी में ...