पौड़ी, अगस्त 9 -- कोट ब्लाक की धोलकंडी सीट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव दोबारा जीत कर आई निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष रचना बुटोला को भाजपा ने पौड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी बनाया है। इससे पूर्व भाजपा ने रचना बुटोला को पार्टी से अधिकृत करते हुए धौलकंडी सीट से उन्हें जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव में उतारा था। रचना बुटोला ने पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र सिंह भंड़ारी के बेटे दीपेंद्र भंडारी को हरा कर चुनाव जीता। वह शुरू से ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। अब वह अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से मैदान में होगी। जिला पंचायत चुनाव में भाजपा के 14 जिला पंचायत सदस्य अधिकृत जीते हुए हैं। हालांकि भाजपा ने 17 से अधिक के जीतने का दावा किया है। पार्टी ने जिले की कुछ सीटों पर प्रत्याशी अधिकृत भी नहीं किए थे और इन सीटों ...