लातेहार, नवम्बर 1 -- लातेहार, प्रतिनिधि। राष्‍ट्रीय एकता दिवस के मौके पर भाजपा लातेहार जिला इकाई ने शुक्रवार को एकता यात्रा ( रन फॉर यूनिटि) निकाली । भाजपा जिलाध्‍यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्‍व में आयोजित इस एकता यात्रा का शुभारंभ शहर के श्री वैष्‍णव दुर्गा मंदिर के पास स्थित कारगिल पार्क से किया गया। इसके बाद एकता शहर के मुख्‍य पथ से होते हुए समाहरणालय मोड़ तक पहुंची। एकता यात्रा के माध्‍यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार बल्‍लभ भाई पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्‍प लिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत के राजनीतिक इतिहास में वह कार्य किया जो सदियों तक अमर रहेगा। आजादी के बाद भी जब देश अनेक रियासते थी, तब सरदार पटेल जी ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय और कु...