कन्नौज, नवम्बर 9 -- -छिबरामऊ-सौरिख सीमा पर अभी भी लगा है स्वागत द्वार गेट छिबरामऊ, संवाददाता। बसपा छोडक़र भाजपा शामिल होने के बाद अब अपनी स्वयं की पार्टी बनाकर प्रदेश की राजनीति कर रहे स्वामी प्रसाद मौर्य का बेशक भाजपा से अब नाता न रहा हो, लेकिन उनकी फोटो आज भी मोदी-योगी के साथ छिबरामऊ सौरिख सीमा पर स्वागतद्वार में चमक रही है। इस स्वागत द्वार पर सभी की नजर पड़ती है, लेकिन उस बोर्ड से उनकी फोटो अभी तक न हटाया जाना, क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। छिबरामऊ-सौरिख रोड पर ईशननदी पुल के पास तिर्वा से भाजपा विधायक कैलाश सिंह राजपूत ने पं.अटलबिहारी बाजपेई द्वार बनावाया था। इस बोर्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्वामीप्रसाद मौर्य का भी फोटो लगा है, जबकि गेट के दूसरी तरफ भाजपा विधायक कैलाश राजपूत के साथ तत्का...