चाईबासा, नवम्बर 4 -- चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा सदर अस्पताल में एचआईवी संक्रमण मामले को लेकर सोमवार को भाजपा ने सोमवार को विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान दोषियों पर कार्रवाई और स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा उपाध्यक्ष राकेश बबलू शर्मा ने किया। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित मासूम बच्चों को दूषित रक्त चढ़ाने के कारण एचआईवी संक्रमण होने की घटना ने पूरे जिले को झकझोर दिया है। यह घटना राज्य सरकार और जिला प्रशासन की घोर लापरवाही और उदासीनता को दर्शाता है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने वर्ष 2021 में ही ब्लड बैंक में गंभीर खामियों को लेकर राज्य सरकार को चेताया था, लेकिन चेतावनी के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। परिणामस्वरूप निर्द...