अल्मोड़ा, अप्रैल 22 -- बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह के उपलक्ष्य में रविवार को संगोष्ठी हुई। वक्ताओं ने कहा कि स्व. आंबेडकर ने भारत का संविधान का निर्माण किया, लेकिन कांग्रेस ने उनकी आड़ में दलित वर्ग को हमेशा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डा.प्रमोद नैनवाल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में आंबेडकर को भारत रत्न की उपाधि तक नहीं दी। भारतीय जनता पार्टी ने दलित, पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए दल में मोर्चे का गठन किया, आज भी भारतीय जनता पार्टी दलित एवं अनुसूचित जाति के लिए के लिए विशेष अभियान चला रही है। इस दौरान प्रभारी गोविंद पिलख्वाल, अनिल साईं, कुंदन परिहार आदि ने संबोधित किया। संचालन विनोद भट्ट ने किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत, विधायक प्रतिनिधि हरिराम...