हल्द्वानी, अगस्त 11 -- हल्द्वानी। भाजपा ने रविवार को रामगढ़ के लिए भी ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। रामगढ़ की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर भाजपा ने तुलसी देवी को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा अबतक नैनीताल जिले की 8 में से 7 सीटों पर ही ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों की घोषणा कर पाई है। लेकिन पार्टी रामनगर ब्लाक प्रमुख के प्रत्याशी की अबतक घोषणा नहीं कर पाई है। 11 सोमवार अगस्त को नामांकन प्रक्रिया शुरू होनी है। बावजूद इसके भाजपा का अबतक ब्लाक प्रमुख का प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाना क्षेत्र की राजनीति के लिए नया संकेत है। इस सीट पर रामनगर के विधायक स्वेता बिष्ट को ब्लाक प्रमुख का बड़ा दावेदार माना जा रहा था। लेकिन पार्टी नेतृत्व अबतक इस सीट पर प्रत्याशी के चयन के लिए आमराय नहीं बना पाया हैं। भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष...