रुडकी, अगस्त 13 -- भाजपा की तिरंगा यात्रा बुधवार को शिव चौक से शुरु होकर मोहल्ला नई मंडी, बस अड्डा, मुख्य बाजार, झंडा चौक से होती हुई अमर जवान चौक पर पहुंची। जहां भाजपाइयों द्वारा देश के अमर शहीदो को पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पूर्व भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि हिंदुस्तान कभी सोने की चिड़िया हुआ करता था। इस सोने की चिड़िया को कुछ बाहर से आए लोगों ने देश के राजाओं पर चढ़ाई कर लूटा लिया। बाद में अंग्रेजों द्वारा देश तथा देशवासियों पर जुल्म किए। इस जुल्म के खिलाफ देश के वीर शहीद अमर सपूतों चंद्रशेखर आजाद, उधम सिंह, बिस्मिल्लाह खां, सुभाष चंद्र बोस आदि देश के वीर सपूतों द्वारा देश को आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। इस अवसर पर डॉ. जोध सिंह, इंद्रेश, मोती, मुकेश कश्यप, चौधरी राजेंद्र सिंह, वैजयं...