जमुई, मई 21 -- झाझा । नगर संवाददाता भाजपा कार्यकर्ताओं ने झाझा में गांधी चौक से तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान भारतीय सेना जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद हमारी सेना हमारी शान ऑपरेशन सिंदूर के साथ पूरा देश सेना के साथ तिरंगा यात्रा जैसे बैनरों के साथ एवं करनल सोफिया कुरैशी तथा विंग कमांडर व्योमिका सिंह की फोटो के साथ नगर का भ्रमण किया। वंदे मातरम भारत माता की जय जैसे नारे लगाते हुए कार्यकर्ता नगर भवन दुर्गा मंदिर अशोक स्तंभ चौक मुख्य बाजार होते हुए अंबेडकर चौक तक गए। डॉ भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा के समक्ष पहुंच कर तिरंगा यात्रा समाप्त हुई। कार्यक्त्रम में भाजपा के प्रसादी यादव सुरेंद्र यादव महिला मोर्चा की कंचन देवी विनोद यादव भैया लाल माधुरी टिल्लू बंका एनके सिंह परमेश्वर यादव पूर्व सैनिक बीके यादव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता इकट...