विकासनगर, जून 22 -- साहिया वैली क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह के रविवार को तीसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता में रोमांचक खेल देखने को मिले। खिलाड़ी विपक्षी टीम को पछाड़कर अगले चरण में पहुंचने के लिए दांवपेंच लड़ाते रहे। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जौनसार बावर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ। जबकि भाजपा सरकार जौनसार बावर क्षेत्र को दरकिनार कर सौतेला व्यवहार कर रही है। कहा कि अभी तक प्रदेश के मुख्यमंत्री क्षेत्र में कई दौरे कर चुके हैं, बावजूद इसके इस क्षेत्र में विकास की गति बहुत धीमी है। कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री जब भी क्षेत्र में आए तब त्यूणी से लेकर हरिपुर और क्वानू से लेकर लाखामंडल तक विकास के मुद्दों को हमारे द्वारा उठाया गया और उस...