मुरादाबाद, अक्टूबर 14 -- नगर के तिकोनिया बस स्टैंड पर मंगलवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक विशुल अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर आयोजित भाजपा की बैठक में व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि विपक्ष दंगे और कर्फ्यू देता है, किसानों को आत्महत्या करने को मजबूर करता है लेकिन भाजपा ने जीएसटी घटाकर व्यापारियों को राहत दी। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने आगे कहा कि भारत में भाजपा ने स्वदेशी को बढ़ावा दिया है। कांग्रेस ने 58 वर्ष सरकार चलाकर स्वदेशी को बढ़ावा नहीं दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से वादा किया था कि इस दिवाली पर बहुत बड़ा तोहफा देंगे। उन्होंने वादा निभाते हुए जीएसटी में सुधार कर भारी छूट दे दी जिससे स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा मिला। उन्होंने ...