शामली, दिसम्बर 25 -- भाजपा पदाधिकरियों द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर जिले के प्रत्येक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर पालिका परिषद शामली परिसर में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन परिचय पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्य अतिथि सुरेश राणा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में गिने जाते हैं। उन्हें उनकी ईमानदार भावनाओं, प्रभावशाली वक्तृत्व कला और संवाद क्षमता के ल...