टिहरी, जुलाई 3 -- जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने समर्थित उम्मीवारों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा ने जिले के 45 वार्ड में से 38 सदस्यों को अधिकृत कर दिया है। जबकि कांग्रेस ने 14 लोगों की सूची जारी कर दी है। जिससे आने वाले दिनों में भाजपा और कांग्रेस के बीच जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव भी रौचक होने वाला है। भाजपा ने जिला पंचायत सदस्यों के समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। 45 में से 38 जिला पंचायत वार्ड में पार्टी ने समर्थित प्रत्याशी घोषित किए हैं। जिलाध्यक्ष उदय रावत ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट और जिला चुनाव समिति से चर्चा के बाद प्रत्याशी चयन किए हैं। रावत ने बताया कि कंडियालगांव जिला पंचायत वार्ड से सुशील राणा,पनियाला गुप्ता कलूड़ा,कंगसाली स्वाति राणा,मांजफ जगदंबा देवी,बंस्यूल ललिता देवी,धमाड़ी...